34 वर्षों से कानपुर साउथ में शिक्षा की अलख जगा रहा आर्बीसन ग्रुप ऑफ स्कूल्स
कानपुर। कानपुर साउथ के बर्रा, हंसपुरम् नौबस्ता और न्यूज आजाद नगर में आर्बीसन स्कूल पिछले कई वर्षों से शिक्षा की अलख जगा रहा है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने में आर्बीसन स्कूल ने अग्रिम भूमिका निभाई। आर्बीसन स्कूल का संकल्प बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहयोगी बनना है। आर्बीसन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के व्यवस्थापक विनय सिंह ने बताया कि पिछले 34 वर्षों से आर्बीसन स्कूल शिक्षण सेवायें देता आ रहा है। आर्बीसन को एजूकेशन सेक्टर में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तमाम अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।
शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। शिक्षा ही संसार में हमें श्रेष्ठ बनाती है सिर्फ किताबी ज्ञान ही शिक्षा नहीं होता। बल्कि विद्यार्थी का मानसिक विकास भी सफलता के लिए आवश्यक है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के अलावा खेल और संगीत का प्रशिक्षण भी आर्बीसन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को दिया जाता है। इन सब के अलावा समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास भी हमारे शिक्षकों की टीम करती है। आर्बीसन पब्लिक स्कूल बर्रा-5, आर्बीसन स्कूल हंसपुरम् नौबस्ता और द टोडलर्स प्री स्कूल आजाद नगर में अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करना ही हमारा संकल्प है।
https://www.youtube.com/watch?v=c1uB2UHP4Pk&t=10s
Comments
Post a Comment